Published Paper PDF: Download PDF
DOI: https://doi.org/10.63345/ijrhs.net.v13.i8.7
ज्योति
शोधार्थिनी, महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय
शिवनगर, पोखरा, पोड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड |
डॉ० सुचिता उपाध्याय
शोध निर्देशिका, महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय
शिवनगर, पोखरा, पोड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड ।
सार–
राजस्थान केशरी, बिजौलिया किसान सत्याग्रह के सफल संचालक, लेखक, पत्रकार, सम्पादक, बहुभाषाविद, रियासती जनता के प्रसंग को कांग्रेस के कार्यक्रमों में सम्मिलित कराने वाले विजय सिंह पथिक का बचपन का नाम भूपसिंह राठी था । स्वतंत्रता आन्दोलन में उनका प्रवेश एक क्रान्तिकारी के रूप में हुआ । विजयसिंह पथिक एक सम्पूर्ण क्रान्तिकारी थे । वे विचार, कार्यान्वित और नेतृत्व तीनों गुणों से सम्पन्न थे। उनका क्रान्तिकारी जीवन शचीन्द्र सन्याल और रास बिहारी बोस के नेतृत्वों में आरम्भ हुआ । अनुशीलन समिति के सदस्य के रूप में विधिवत रुप से क्रान्तिकारी जीवन की शुरुआत की। 1916 में एक साथ होने वाली अखिल भारतीय क्रान्ति का आरम्भ करने के लिए राजस्थान के ब्यावर तथा नसीराबाद छावनी पर आक्रमण का जिम्मा पथिक का ही था । पूरी तैयारी थी परन्तु मुखबिर की खबर से क्रान्ति का भारत में शुभारम्भ नहीं हो सका और एक महान प्रयास असफल हो गया । क्रान्तिकारी संगठन छिन्न–भिन्न हो गये तथा पथिक ने आजादी का दूसरा रास्ता अपनाया और प्रेस, शिक्षा, सत्याग्रह तथा रियासती जनता के प्रश्नों के लिए आजीवन संघर्ष किया। प्रस्तुत शोध पत्र में राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली, राजस्थान राज अभिलेखागार, बीकानेर से प्राप्त मौलिक शोध सामग्री, विजय सिंह पथिक के जीवनी लेखक डॉ० शंकर सहाय सक्सेना के ग्रन्थों एवं पदम सिंह वर्मा की पुस्तक ‘क्रान्तिकारी विजय सिंह पथिक‘ तथा सुमनेश जोशी के ग्रन्थ ‘राजस्थान के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी‘ जैसे ग्रन्थों के अवलोकन में विजय सिंह पथिक (भूप सिंह राठी) की क्रान्तिकारी गतिविधियों को प्रस्तुत करने का प्रयास है।
संदर्भ सूची
- राज० रा० अभि० बीकानेर 1972, पृ0सं0 60
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह, विजय सिंह पथिक, प्रकाशन विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली1992 पृ0सं0 08
- देसाई ए0आर0, भारतीय राष्ट्रवाद की सामाजिक पृष्ठभूमि नई दिल्ली 2009 से उद्यत पृ०सं० 273
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 11
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 10
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 10
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 11
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 11
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 12
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 12
- शर्मा डॉ० गोपीनाथ, बीकानेर अभिलेख, राजकीय मुद्रणालय, बीकानेर 1987, पृ0सं0 182
- शर्मा डॉ० गोपीनाथ, पूर्वोक्त, पृ0सं0 182
- जोशी सुमनेश, राजस्थान में स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, ग्रन्थागार जयपुर पृ०सं० 23
- राज० रा० अभि0 बीकानेर कान्फीडेन्शियल आर्मस्ट्रोग रिपोर्ट 15-04-1914, राज0 रा० अभि0 राजपूताना रेजेन्सी रिपोर्ट फाइल नं0 51, भाग नं. 1
- शर्मा डॉ० बी० के०, राजस्थान में किसान एवं आदिवासी आन्दोलन, राज० हि० ग्र० अ० जयपुर, 2001 पृ0सं0 61 रा0 अभि0 नई दिल्ली, होम पो0 जुलाई 1915 फ० न0 515–29
- शर्मा डॉ० बी० के० पूर्वोक्त पृ0 सं0 61
- राज० रा० अभि० बीकानेर 1973 सबरलाल का बयान कान्फीडेन्सियल रिकार्ड फ० न० 4, सक्सेना एवं शर्मा बिजौलिया किसान आन्दोलन का इतिहास, राजस्थान साइन्टिफिक पब्लिशर्स जयपुर पृ0सं0 60-61 (डॉ0 शंकर सहाय सक्सेना प्रमुख अर्थशास्त्री और इतिहास लेखक हैं, डॉo सक्सेना विजय सिंह पथिक की जीवनी के लेखक हैं)
- रा० अभि0 नई दिल्ली, फोरेन एण्ड पालीटिकल सीक्रेट 1 मार्च 1917 फाइल नं० 29, सक्सेना शंकर सहाय पूर्वोक्त 104-105
- रा0 अभि0 नई दिल्ली, फोरेन एण्ड पोलिटिकल डिपाटमेंट सीक्रेट, 1 मार्च 1917 फाइल नं० 1-29
- शर्मा डॉ० गोपीनाथ पूर्वोक्त पृ०सं० 184
- सक्सेना सहाय एवं शर्मा पूर्वोक्त पृ०सं० 61
- सक्सेना शंकर-पालिटिकल मूवमेंट एण्ड एवेकिंग इन राजस्थान पृ०सं० 138, रा0 अभि0 नई दिल्ली, फोरेन एण्ड पालिटिकल सीक्रेट मार्च 1917, फाइल नं० 1-29
- वर्मा डॉ0 पदम सिंह पूर्वोक्त पृ०सं० 17
- सिंह मनबीर, क्रान्तिकारी आन्दोलन में विजय सिंह पथिक का योगदान, 2014, आई०एस० एस०एन 2394-0344, वाल्यूम – 1, इश्यू – 5 1
- जोशी सुमनेश पूर्वोक्त पृ० सं० 21
- जोशी सुमनेश उपरोक्त, पृ० सं० 26
- ? म एस राठी, गुथावली उ प्र